शुक्रवार शाम 3बजे के आसपास से एक वीडियो सामने है। वीडियो कृषि विवि कुमारगंज परिसर में स्थापित एनडीए पुलिस चौकी का है। चौकी के सामने कई बाइक और साइकिल खड़ी है, जो डीएबी पब्लिक स्कूल के छात्रों की बताई जारही। चौकी पर कोई भी पुलिस स्टाफ मौजूद नहीं है, कुर्सियां खाली है। सूत्रों की माने तो कृषि विवि के सुरक्षा अधिकारी, छात्रों को परिसर मे बाइक नहीं ले जाने देते।