हाथरस: दिल्ली बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड परवेज का हाथरस कनेक्शन: तवनिकी जमात के साथ की थी मीटिंग, खुफिया तंत्र जुटा रहा जानकारी
दिल्ली बम विसफोट की मास्टरमाइंड परवेज का हाथरस से कनेक्शन सामने आया है खुफिया एजेंसीओ को जानकारी मिली है की परवेज ने हाथस में तबनिकी जमात के साथ बैठक की थी !एस सोमवार को सुबह 8:30 बजे के लगभग अब खुफिया तंत्र आईएस प्योर ममले की गाहनता से पदताल कर रहा है की आखिर यह बैठक कब और कहाँ की थी और ईसमें कौन-कौन शामिल था इससे पहले भी हाथरस का नाम गतिविधियों में आया था!