बरेली: 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस पर सम्मान, संवाद और समस्याओं के समाधान का होगा भव्य आयोजन
बरेली में 14 जनवरी को जाट रेजिमेंटल पीटी ग्राउंड में पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि से होगी। पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा। स्पर्श, ईसीएचएस, मेडिकल, बैंकिंग और रोजगार सहायता के स्टॉल लगेंगे। कर्नल दिनेश एस. शुक्ला योजनाओं की जानकारी देंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।