बोचहां: दहिवन मोहनपुर से पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास मामले मे एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पूछताछ कर न्यायिक हिरासत मे भेजा
बोचहाँ थाना क्षेत्र के दहिवन मोहनपुर गांव से पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास मामले मे एक शख्स को खेत किया है।जिसे पुलिस ने थाना लाकर घटना को लेकर पूछताछ की।इसके बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।गिरफ्तार शख्स मोहम्मद फूलबाबू बताए गए है।मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद ताजउददीन के द्वारा 22 रोज पूर्व एफआईआर दर्ज किया गया था।