आठनेर: सातनेर में अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, पीड़ित को नुकसान, दमकल ने पाया काबू
Athner, Betul | Nov 21, 2025 सातनेर निवासी सुदामा बोरन के मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई वहीं ग्रामीणों डायल 122 को घटना की सुचना दी जिसके बाद नगर परिषद आठनेर की दमकल ने तत्परता से सातनेर पहुंचकर आग पर काबू पाया और अन्य घरों को जलने से बचाया। बताया जा रहा है कि इस आग जनी की घटना में मकान में रखा सामान जला।वहीं फायर पायलेट प्रवीण गावड़े फायरमैन अमित बारस्कर का सहयोग रहा।