दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: POCSO केस में फरार लाइफ कॉन्विक्ट पैरोल जंपर गिरफ्तार NR-II / दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शानदार कामयाबी हासिल करते हुए एक लाइफ कॉन्विक्ट पैरोल जंपर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सितंबर 2021 में POCSO केस (PS मयूर विहार) में पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन वापस जेल नहीं लौटा और तब से फरार चल रहा था।