भदोखर थाने की पुलिस ने नाबालिग का अपहरण और धमकी भरा मैसेज भेजने वाले दोनों अभियुक्तों को थानाक्षेत्र से किया गिरफ्तार
Raebareli, Raebareli | Dec 12, 2025
भदोखर थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र से,किशोरी के अपरहण कर,कुर्सी से बांधकर धमकी भरा मैसेज भेजने के मामले में 2 अभियुक्तों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।भदोखर थाना प्रभारी राकेस चंद आंनद ने बताया है कि,दोनो अभियुक्तों को थाना कार्यालय पे अभियोग पंजीकृत कर,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।यह दोनो सलोन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।आगे की जांच की जा रही है।