चाचौड़ा: हृदय गति रुकने से पत्रकार सत्यनारायण नामदेव का निधन, नगर में शोक छाया
Chachaura, Guna | Nov 28, 2024 चाचौड़ा निवासी पत्रकार शिवम नामदेव के पिता पत्रकार सत्यनारायण नामदेव के दुखद निधन की सूचना सुबह 6:00 बजे प्राप्त होते ही चाचौड़ा बीनागंज के पत्रकार जगत सहित नगर में शोक की लहर छा गई परिजनों के मुताबिक चाचौड़ा के लखेरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले सत्यनारायण नामदेव का विगत रात्रि हृदय गति रुक जाने के कारण दुखद निधन हो गया जिनकी अंतिम संस्कार यात्