फतेहपुर: सोशल मीडिया पर रील डालकर 50 हजार रुपये ईनाम पाने का मौका, BDO फतेहपुर दे रहे जानकारी
बीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद अत्री का वीडियो व्यान शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे सामने आया जिसमे बीडीओ फतेहपुर बता रहे हैं कि कैसे सोशल मिडिया पर रील डालकर 50 हजार रु ईनाम पाया जा सकता है. उन्होने बताया बाटर शैड स्कीम के तहत हुए बिकास कार्यों की रील व फोटो सोशल मिडिया पर डालने बालों को सरकार द्वारा 50 हजार रु ईनाम दिया जाएगा.