रीठी थाना अंतर्गत बायपास रोड पर एक सप्ताह पहले ग्राम डांग चौराहा पर आरोपी वाहन चालक शिवराज सिंह लोधी पिता गजराज सिंह लोधी निवासी हनुमानगंज मोहल्ला पटेल सिटी थाना कुरवाई वाहन चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटा दिया था, जिससे उसमें रखा 373 जार महाकोष रिफाइंड सोयाबीन तेल का नुकसान हो गया, जिसकी कीमत करीब 701445 रुपए बताई गई है।