मुज़फ्फरनगर: जिला आबकारी अधिकारी का बड़ा फैसला, 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुलेगा शराब का मॉडल शॉप, शराब प्रेमियों में खुशी का माहौल
जनपद में 31 दिसंबर की रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार सतर्कता के साथ काम करें और किसी भी तरह की ओवरराइटिंग न करें। इस निर्णय से शराब पीने वालों में खुशी का माहौल है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय रहेगा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और नया साल सुरक्षित ढंग से मनाए