सफीपुर: सफीपुर क्षेत्र में महिला को लोडर से कुचलकर भागा आरोपी गिरफ्तार, आसीवन में ₹50 हजार और लोडर भी बरामद, लेनदेन का विवाद
सफीपुर के आसीवन थाना क्षेत्र के औराई गांव में बीते सोमवार शाम 6 बजे स्वयं सहायता समूह की संचालिका पिंकी देवी को उनके पूर्व चालक ने लोडर से कुचल दिया और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पिंकी देवी खाद्य सामग्री उतरवा रही थीं, तभी चालक रामजी गुप्ता लोडर में बैठकर उन्हें टक्कर मारकर भाग निकला। घायल पिंकी देवी को मियागंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचन