ओबरा: सपा विधायक विजय गोंड का निधन, कटौली गांव में अंतिम संस्कार किया गया, घर के बगल वाले खेत में बनाई गई समाधि
सपा विधायक विजय सिंह गोंड का सोनभद्र के दुद्धी में स्थित उनके पैतृक गांव कटौली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम यात्रा के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। अंतिम यात्रा में सपा नेताओं के अलावा यूपी सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री राम विचार नेताम भी शामिल हुए।