जोगापट्टी: बलडीहा निवासी 12 वर्षीय झुन्नु यादव लापता, परिजनों ने नवलपुर थाने में दी गुमशुदगी की अर्जी
नवलपुर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव निवासी सत्य यादव ने अपने 12 वर्षीय पोते झुन्नु यादव के अचानक लापता हो जाने की सूचना थाना में आवेदन देकर दी है। गुरुवार के सुबह करीब 11:00 बजे परिजनों के अनुसार झुन्नु यादव 14 नवंबर 2025 को मच्छरगांवा स्थित अपनी फुआ के घर आया था। दो दिनों तक वहीं रहने के बाद वह 16 नवंबर की सुबह लगभग 8 बजे अपने घर बलडीहा लौटने के लिए निकला।