14जनवरी2026समय7:50पर गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देदौर पेट्रोल टंकी के पास ट्रक की टक्कर से बचने के चक्कर में लोडर चालक सौरभ ने गाड़ी दीवार में भिड़ाई ।दीवार में टक्कर लगने से चालक सौरभ पुत्र सुरेश सलोन और साथी हिमांशु पुत्र बाबूलाल भदोखर की हुई मौत। डॉ अनुराग शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मर्चुरी में रखा।