रीठी: घनिया गौशाला में बीमार गौवंश की उपेक्षा, खुले आसमान के नीचे तड़पते मवेशी, मृत पशु गौशाला के पीछे फेंके जा रहे
Rithi, Katni | Nov 25, 2025 कटनी जिले के रीठी जनपद के अंतर्गत आने वाली घनिया गौशाला इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं और उपेक्षा के कारण सुर्खियों में है। गौवंश संरक्षण के नाम पर बनी इस गौशाला में बीमार या कमजोर गायों की उचित देखरेख न होना एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि आखिर गौशाला संचालक और संबंधित विभाग इस उपेक्षा पर मौन क्यों हैं? स्थानीय ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है