चितरंगी: सिंगरौली के ढोढ़री गांव में खलिहान जलकर राख, किसान बोला- धान की फसल जली, ₹2 लाख का हुआ नुकसान
सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र स्थित ढोढ़री गांव में गुरुवार दोपहर एक खलिहान में आग लग गई। घटना में किसान कमल सिंह की धान की पूरी फसल जलकर राख हो गई, जिससे उन्हें लगभग 2 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में अचानक खलिहान के पास से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों को धान के बोरे बाहर निकालने का मौका न