खुट्टी धुनैली पंचायत के वार्ड नंबर 5 मेदनिया रहिका गांव में गुरुवार को 11 बजे जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के एक पुरुष सहित आधा दर्जन महिला घायल हो गई। सभी घायलों का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। घायल नंदकिशोर महतो ने बताया कि जमीन को लेकर बिजय महतो से पूर्व से विवाद चल रहा था। और आज हम अपने जमीन पर घर बना रहे थे।