आज बृहस्पतिवार दिनांक 11 दिसंबर 2025 को 12:00 बजे नीमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत से लापता युवती की बरामदगी न होने से नाराज परिजनों व उनके समर्थको ने सिकंदराबाद चौकी के सामने रोड किया जाम वही 1 घंटे बाद नीमगांव प्रभारी निरीक्षक प्रवीर गौतम के आश्वासन पर माने परिजन ,रोड को सुचारू रूप से कराया गया चालू ।