लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जा रहे आवासों में मजदूरी को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। यहां कार्यरत सात मजदूरों की करीब 75 हजार रुपये की मजदूरी ठेकेदार द्वारा अब तक नहीं दी गई है। पीड़ित मजदूर हारून ने बताया कि वह समेत सात मजदूर ठेकेदार राघव अवस्थी के अंडर में रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे।