राजगढ़: राजगढ़ में एक स्ट्रीट डॉग पर सरकार के ₹3000 खर्च: नसबंदी से पहले आराम, बाद में दूध-रोटी और अंडे से देखभाल
राजगढ़ शहर में बढ़ती स्ट्रीट डॉग की संख्या और रेबीज के खतरे को देखते हुए नगर पालिका ने नसबंदी अभियान शुरू किया है। आज सोमवार की सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि राजगढ़ कलेक्टर गिरीश मिश्रा के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में स्ट्रीट डॉग को पकड़कर नसबंदी की जा रही है और ऑपरेशन के बाद उन्हें दूध-रोटी, उबले आलू, मीट-मटन, चावल और अंडा जैसी तय डाइट