मुज़फ्फरनगर: गुड़ के कारीगरों को उद्यमी बनाने की पहल, ODOP यूपीकॉर्न के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई सभागार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यूपीकॉर्न योजना के तहत गुड़ कारीगरों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में गुड़ की गुणवत्ता, पैकेजिंग और मार्केटिंग की जानकारी दी जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट, मानदेय और उद्यमी बनने के लिए सरकारी सहायता भी मिलेगी।