भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र गौर गांव के निकट सोमवार की शाम करीब 5 बजे बाइक व साइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार थाना देवराहट के जल्लापुर के अमर सिंह व साइकिल सवार गौर के कल्लू घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अमर सिंह को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।