एटा: GT रोड स्थित डिग्री कॉलेज के समीप साइकिल को बचाने के दौरान डिवाइडर से टकराई बाइक, 25 वर्षीय युवक हुआ घायल
Etah, Etah | May 19, 2025 कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित डिग्री कॉलेज के सामने सोमवार सुबह गांव कयामपुर निवासी 25 वर्षीय रामू पुत्र राजबहादुर एटा की तरफ बाइक से आ रहा था तभी साइकिल बचाने के कारण बाइक डिवाइडर से टकरा गई,रामू गंभीर घायल हो गया सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस नए परिजनों को सूचना कर घायल रामू को MC में भर्ती कराया,उपचार के दौरान हालत गंभीर देख किया रेफर।