चैनपुर: नौघरा गांव निवासी जदयू प्रत्याशी मो जमा खान चैनपुर विधानसभा से 10वें राउंड की गिनती में 3710 वोट से आगे
शुक्रवार की दोपहर 1:50 बजे तक मतगणना के अनुसार चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नौघरा गांव निवासी जदयू प्रत्याशी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान 10 वें राउंड की गिनती तक 3710 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के धीरज सिंह से आगे चल रहे हैं।