कुटुंबा: सूरत से लौट रहे कुटुंबा प्रखंड के युवक की औरंगाबाद में मौत, ठंड लगने की आशंका
औरंगाबाद शहर के रामाबांध बस स्टैंड के समीप सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र स्थित परता टोले नहैया बिगहा गांव निवासी विजय प्रजापति, पिता—बिरजू प्रजापति के रूप में हुई है। परिजनों ने ठंड से मौत की आशंका जताई है, हालांकि इसकी विभागीय पुष्टि नहीं हुई है।