खैर: थूक जिहाद के वायरल वीडियो प्रकरण में ढाबा स्वामी ने दी जानकारी
Khair, Aligarh | Dec 13, 2025 आपको बता दें जनपद अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके में अलीगढ़-पलवल हाईवे लालपुर मोड़ पर स्थित चाँद मुस्लिम ढाबा पर कारीगर द्वारा तंदूरी रोटियां थूक लगाकर सेकते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार कोई ग्राहक ढाबे पर नॉनवेज पैक कराने पहुंचा था। जिसने तंदूरी रोटियां सेकते वक्त कारीगर को कुछ गलत करते हुए नोटिस किया तो उसने वीडियो बनाना