लखीसराय: किऊल स्टेशन पर आग लगने के बाद जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे, रेल परिचालन बाधित
बुधवार अपराह्न 3 बजे किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 एवं 4 के बीच पार्सल भवन में अचानक आग लग गया. सूचना के बाद अपराह्न 3:40 बजे जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र किऊल स्टेशन स्थित घटनास्थल पहुंचे और यहां लगी आग को बुझाने के लिए किया जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से पावर कट का रेल परिचालन को रोका गया है.