चौरीचौरा थानाक्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मोर कहीं से भटकते हुए पहुंच गया। उसे बंदरों ने नोच कर घायल कर दिया। मोर की शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बंदरों को भगा और घायल मोर को ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार कराया और शनिवार को ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह को सूचना दिया। उन्होंने वन विभाग को सूचना दिया। वन विभाग मोर को अपने साथ लेकर गई।