लूणकरणसर कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार को करंट लगने से दो गौवंश की मौत हो गई। घटना कस्वा मेडिकल स्टोर के सामने स्थित एक दुकान के बाहर लगी अर्थिंग वायर में करंट फैलने से हुई। करंट की चपेट में पहले एक गाय आई, जिसे तड़फते देख दौड़कर पहुंचे सांड को भी करंट लग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।