लगातार पांच साल तक फाइनल में हार झेलने के बाद चुरू की बालिका बॉल बैडमिंटन टीम ने आखिरकार इतिहास रच दिया बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित 7वीं जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल में चूरू ने मजबूत टोंक टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों ने सोमवार शाम 4:30 बजे अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया टीम भावना, कड़ी मेहनत और कोच धापू देवी के...।