कांकेर जिले के ग्राम भिरौद में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव की गली में दो भालू घूमते हुए दिखाई दिए। भालुओं की यह गतिविधि गांव के एक किराना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो के सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं।