बांसवाड़ा: मोहन कॉलोनी स्थित श्रीनाथ आश्रम में गीता जयंती पर श्रीमद् भगवत गीता के एक से अठारह अध्याय का परायण किया गया
हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन स्वामी रामानंद सरस्वती की तपोभूमि श्रीनाथ आश्रम मोहन कॉलोनी पर सोमवार दोपहर 12 बजे गीता जयंती मनाई गई। श्रीनाथ आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष नगेंद्र दोसी चावल वाला ने यह जानकारी दी, श्री अंबिकानंद गिरी सरस्वतीजी महाराज,संदीपनी गुरुकुल संस्थान के डॉक्टर आशा मेहता, मदन मोहन मेहता, व गीता परिवार प्रणित से रविंद्र जी दवे मौजूद रहे।