गरोठ: विधानसभा चुनाव 2028 को लेकर गरोठ में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी और वोटर लिस्ट की शुद्धि को लेकर गरोठ व मेलखेड़ा ब्लॉक की संयुक्त बैठक आयोजित की, जिसमें मुख्य अतिथि मनोज राजानी (देवास) और किशनलाल गोसाई (रतलाम) शामिल हुए