मानपुर: बाघ ने युवक पर किया हमला, वन विभाग ने घायल युवक को सीएचसी मानपुर में भर्ती कराया
Manpur, Umaria | Dec 23, 2025 बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर बफ़र अंतर्गत सिगुड़ी और पटेहरा के बीच पड़ने वाली भड़ारी नदी के पास एक युवक भैयालाल पिता राममणि कुशवाहा उम्र लगभग 25 वर्ष पर बाघ ने हमला कर दिया है।बाघ हमले से युवक घायल हुआ है जिसे वन विभाग की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।