चकरनगर: डिभोली गाँव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में एसडीएम ने शिरकत की और मौजूद भक्तजनों को संबोधित किया
बुधवार शाम करीब 4 बजे चकरनगर क्षेत्र के ग्राम डिभोली में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन उपजिलाधिकारी ब्रह्मानन्द सिंह कठेरिया ने शिरकत की।काफी आस्तिक अधिकारी श्री कठेरिया ने भगवताचार्य के माला डालकर सम्मानित किया तो वहीं भागवत पंडाल में मौजूद आयोजको ने एसडीएम को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।एसडीएम ने मौजूद भक्तजनों को संबोधित किया।सुनें