वि खं कोटा के ग्रा सीलदहा के किसान रामकुमार पालके ने सरकारी किसान हितैषी योजनाओं से लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की।पहले परंपरागत खेती सीमित संसाधन और मौसम की अनिश्चितता के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।पीएम किसान सम्मन निधि से समय पर बीज खाद की व्यवस्था हुई फसल बीमा योजना ने नुकसान से सुरक्षा दी और किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ता ऋण मिल सका