गोह: कुड़वा गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 5000 नगद सहित लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
Goh, Aurangabad | Nov 28, 2025 गोह प्रखंड के चापुक पंचायत अंतर्गत ग्राम कुड़वां में को शॉर्ट सर्किट के कारण एक गरीब परिवार का आशियाना जलकर खाक हो गया। स्थानीय मुखिया अशोक मिस्त्री ने बताया कि कुड़वां गांव निवासी टीपू भुइंया के फुशनुमा मकान में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगाने से घर में खाने पीने वाले समाग्री के साथ घर में बांधा हुआ एक बकरी का बच्चा, पांच हजार रुपए नगद,चाव