निवास ,मंडला मार्ग के बीच ग्राम बकोरी के पास ट्राईवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मंडला जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई बताया गया की श्री मरावी मंडला की और अपनी कार से जा रहे थे नींद की झपकी आने से कार पहले पेड़ से टकराई उसके बाद सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट बताया गया की समय रहते कार के एयर बैग खुल गए जिसकी वजह से मामूली चोट आई।