हिसार: कैमरी गांव में बुजुर्ग की ईंट से हत्या, अस्पताल में परिजनों से मारपीट, आजाद नगर थाना पुलिस जांच में जुटी
हिसार जिले के कैमरी गांव में आपसी झगड़े के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग की ईंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश के रूप में हुई है। परिजन गंभीर हालत में जगदीश को हिसार के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।