खानपुर: खानपुर कस्बे के अटरू छबड़ा रोड़ #पर बने गड्ढे राहगीरों सहित निवासियों के लिए बने मुसीबत का सबब
#jansamsya
खानपुर कस्बे के अटरू छबड़ा रोड़ पर बने गड्ढे आज सोमवार को शाम 4:00 बजे निवासियों सहित राहगीरों के लिए मुसीबत का सबक बन गए है।वही पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी से स्थानीय निवासियों समेत सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक इन गहरे गढ़ों में फस जाते हैं दुपहिया वाहन चालक तो इन गहरे गड्ढों में गिरकर कई बार घायल हो चुके हैं।