जिंदू गांव में हाथी का कहर, किसान की मौत, एक युवती घायल जोन्हा थाना क्षेत्र के जिंदू गांव में मंगलवार सुबह जंगली हाथी के हमले में किसान शनिचरवा मुंडा (36) की मौत हो गई। बताया गया कि हाथी महेशपुर जंगल से गांव पहुंचा था। सुबह करीब छह बजे शौच के लिए घर के पास झाड़ी की ओर गए शनिचरवा पर पहले से छिपे हाथी ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शनिचरवा को निजी अस्पताल