रोहतक: सुखपुरा चौक पर चोरी करते युवक को रंगे हाथों पकड़ा, धुलाई के बाद पुलिस के हवाले किया
Rohtak, Rohtak | Nov 23, 2025 रोहतक के सुखपुरा चौक पर इनवर्टर बैटरी में मोटर की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है जिसके बाद एक युवक ने दो बार स्टोर में चोरी की, दुकान के मालिक ने स्टोर में सेंसर लगाए तो आरोपी पकड़ा गया दुकान के मालिक मनोज कुमार ने बताया की कस्टमर की एक मोटर चोरी हो गई हमने स्टोर में सेंसर लगाए तो चोर दोबारा घुसा तो पकड़ा गया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है।