किशनी: हरचंदपुर किशनी सीसी मार्ग गड्डों में तब्दील, स्कूली बच्चे हो रहे हैं सर्वाधिक परेशान
ग्राम हरचंदपुर से किशनी तक जाने वाली आरसीसी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी हर रोज आने वाले स्कूली बच्चों को आ रही है,गौरतलब है की थाने के बगल से एक सीधा मार्ग समान,करहल और मैनपुरी के लिए जाता है,मार्ग पहले जर्जर पड़ा था जिस कारण जिला परिषद द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था।............