बिंदकी: बिंदकी के हजरतपुर ठठराही में आयोजित महायज्ञ मेला के छठवें दिन भगवान शिव ने शक्तिशाली असुर राजा जालंधर का किया वध
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही के श्री काली जी देवी मंदिर परिसर में चल रहे 11 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ मेला के छठवें दिन शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे जालंधर वध का मंचन किया गया। जिसमें भगवान शिव द्वारा शक्तिशाली असुर राजा जालंधर का वध हुआ। जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा।