इटारसी: इटारसी-शाहपुर के बीच बस कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्री को चलती बस से फेंका, मामला दर्ज, इलाज जारी
इटारसी और शाहपुर के बीच एक बस कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्री को चलती बस से नीचे फेंक दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका इटारसी के निजी अस्पताल में रविवार सोमवार दरमियानी रात 2 बजे तक इलाज जारी रहा। वही दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 6 जनवरी की रात 12 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुखतवा निवासी हरिओम सेन सोनू बस (MP 11 P 0412) से लौट रहे थे।