खंडवा: खंडवा में चमत्कार! एक ही परिवार में बने तीन CA, पूरे शहर में खुशी की लहर
मध्य प्रदेश के खंडवा का संतवानी परिवार चर्चा में है, क्योंकि इस घर में अब तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। मोनेश संतवानी ने 2025 की सीए परीक्षा पास कर परिवार और शहर का नाम रोशन किया। उनके भाई लोकेश और भाभी पूजा पहले से सीए हैं। साधारण परिवार से उठकर मिली यह सफलता युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा बनी है। यह जानकारी मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग की है।