13 जनवरी सुबह 7 बजे मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात बाबूकोहका के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी सुमो क्रमांक CG 02 6344 और स्कूटी क्रमांक CG 05 W 7481 के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दो युवक संतोष कांगे (18 वर्ष) निवासी साल्हेटोला तथा मनीष कांगे (26 वर्ष) निवासी दल्ली राजहरा— गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हाईवे पर जाम की स्थि