मंडी: जिला मंडी के सधियार गांव में रास्ता रोककर पति-पत्नी पर डंडों व पत्थरों से हमला, पुलिस थाना औट में एफआईआर दर्ज
Mandi, Mandi | Nov 22, 2025 शिकायतकर्ता खेम राज निवासी सधियार, डाकघर गाड़ागुशैणी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने नए मकान की ओर पैदल पगडंडी से जा रहा था। इसी दौरान उसके रिश्तेदारों ने रास्ता रोक लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने बिना किसी कारण उसके साथ गंदी-गंदी गालियां दी और डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया।