पिछोर: पिछोर में स्टेट बैंक के सामने ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर टूटा, क्षेत्र में हड़कंप, बड़ा हादसा टला
पिछोर नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने आज बुधवार को सुबह लगभग 6:00 बजे एक बड़ा हादसा टल गया है। जानकारी के अनुसार जब दतिया से धान लेकर आ रहा एक ओवरलोड ट्रक अनबैलेंस होकर टूट गया। ट्रक की बॉडी अचानक फट जाने से धान से भरी बोरिया सड़क पर बिखर गई जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि गनीमत रही कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।